Sign In

श्री गणेशजी न्यौत कर लाने हेतु

श्री गणेशजी न्यौत कर लाने हेतु सामग्री

♦ अपने यहाँ होने वाले विवाह का कुंकुं पत्रिका ( शादी का कार्ड ) ♦ कुंमकुंम ( कुंकुं ) ♦ फल ♦ इलाइची ♦ बड़ी सुपारी 2 नग ♦ मोली ♦ चावल ♦ पंच मेवा ♦ लोंग ♦ मूंग सवा पाव ♦ गुड सवा पाव ♦ जटा वाला नारियल ♦ लालवस्त्र 1x1 ♦ छोटी मटकी ( चाडा) ♦ प्रसाद ♦ घी

श्री गणेशजी न्योता देकर घर अथवा विवाह स्थल पर थापन करना एवं सर्व कार्य श्री गणेश कृपा से संपन्न होने के बाद वापस श्री गणेशजी एंव गणेश मंदिर में स्थान ग्रहण कराने की विधि :- 1) घर पर या विवाह स्थल भंडार में एक शुद्ध स्थान पर गेँहू रखकर मंदिर से लाये हुए चाडे (मटकी ) को स्थापना करना 2) जिनका विवाह होना तय हुआ हो उनको बने बिठाने या घी पिलाने से पहले उनके द्वारा गणेशजी का पूजन करायें पूजन के बाद चाडे( मटके) पर कुंमकुंम के छींटे आदि दिलावें फिर उनके हाथ से मटके पर कुंमकुंम के छांटें आदि दिलावे फिर उनके हाथों मटके (चाडे ) में सवा पाव गुड सवा पाव गुड सवा पाव मूंग (हरिया ) एवं सुखा मेवा एक गोटा (खोपरा ) आदि का भोग लगाकर मटके (चाडे) के अंदर रखवा दें सुबह तथा संध्या को घी का दीपक एंव अगरबत्ती विवाह संपन्न होने तक रोज करावें 3) श्री गणेशजी की कृपा से सर्व कार्य पूर्ण सम्पन्न होने के पश्चात धूप अगरबत्ती माला प्रसाद के साथ श्री गणेशजी महाराज को वापस श्री गणेश मंदिर में स्थान ग्रहण करायें

नोट :- शिख व वस्त्र अवश्य लेकर पधारें

Location for : Listing Title