Pal Road Gas Service
Total Views
Detail
Contact Person:
Mr. Ranchod Singh
Landline No.:
291-2770811,291-2770812
Location:
Pal Road
Address:
Opp Hanwant School Main Pal Road Jodhpur Rajasthan
Jodhpur (Rajasthan) India
Description
गैस रिसाव के बचाव
1. गैस रिसाव होने की दशा में उपने खिड़की दरवाजे खोल देवें तथा बिजली उपकरणों का उसी हालत में रखे उन्हे ऑन ऑफ न करें I
2. गैस रिसाव की दशा में अपने वितरक व अपनी आपातकालीन सेवा कक्षा नं 18001806247/ 18001027247 पर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करावें I
3. गैस रिसाव की दशा में अपने वितरक को सूचित करे, ताकि समस्या दूर हो सके I
4. गैस रिसाव पर रेगुलेटर हटाकर सैफ्टी कैप लगा देवे I
5. गैस पानी से हक्की व हवा से भारी होती है I
6. गैस स्टोव नीचे रखकर खाना बनाने से गैस रिसाव की दशा में गैस सिलेण्डर से हवा से भारी होने के कारण नीचे की तरफ आयेगी व बैठकर खाना बनाने वाली गृहणी को उठाने का मौका नहीं देगी I
7. गैस सिलेण्डर लेने समय लीकेज की जांच करनी चाहिए I
8. गैस सिलेण्डर व गैस चूल्हा के बीचे में सुरक्षा होज (पाइप) बडी ही भूमिका निभाती है इसलिए कॉर्पोरेशन द्वारा अनुमोदित सुरक्षा होज का प्रयोग करना चाहिए जिसमें आग नही लगती है,चूहा नही काटता है, धुप से खराब नही होती ,पकड़ मजबूत है तथा 5 वर्ष ब्लाक खराब नही होती
9. गैस रेगुलेटर के खराब होने पर गैस वितरक के मेकेनिक द्वारा जांच करावें I
गैस पर खाना बनाते समय कॉर्पोरेशन द्वारा अनुमोदित एपेन का प्रयोग करना चाहिए जिससे आग नहीं पकड़ती है I सिथेसिंस के कपड़े पहनकर खाना नही बनाना चाहिए I गैस जलाने के माचिस या फ्लेम वाला लाइटर का प्रयोग करना चाहिए I
दो वर्ष में एक बार अपने घर पर वितरक द्वारा संस्थापक जांच अवश्य करवानी चाहिए जिसका चार्ज मात्र 75 रुपये है I
गैस उपकरण की जांच निःशुल्क की जाती है जबकि गैस स्टोव की जांच शुल्क 75 रूपये है I तथा गैस स्टोव में लगने वाला सामान का चार्ज अलग होगा I
गैस सिलेण्डर का वजन 15 किलो से 18 किलो के बीच होता है और गैस का वजन 14.2किलो होता है I
शादी विवाह उत्सव एवं व्यावसायिक कार्यो के लिए 19 किलो व 47.5 किलो के गैस सिलेण्डर उपलब्ध है I शादी विवाह, उत्सव एवं व्यावसायिक कार्यो के लिए 14.2 किलो घरेलू गैस का उपयोग करना गैर कानूनी है तथा सजा का प्रावधान भी है I
एलपीजी का प्रयोग वाहनों में करने पर अॉटो एलपीजी हेतु पेट्रोल पम्प से ही भरवानी चाहिए I सिलेण्डर का प्रयोग मात्र घरेलू कार्य के लिए ही करे